बीकानेर, कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों का लापरवाही भरा रवैया धीरे-धीरे फिर से खतरनाक रूप लेने की ओर अग्रसर है। कोविड गाइडलाइन की बाजारों और अन्य स्थानों पर उड़ती धज्जियां धीरे-धीरे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों को तो बढ़ा ही रही हैं, अब तो हालात यह हो गए हैं कि यह संक्रमण एक बार फिर से लोगों की जान का दुश्मन बन गया है। पिछले चौबीस घंटे की ही बात करें, तो कोरोना संक्रमण के चलते दो लोगों की जान जा चुकी है। इनमें एक बुजुर्गवार भी शामिल हैं। मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को दो मरीजों की मौत हो गई है। इस एक सप्ताह में तीन मरीजों की मृत्यु कोविड से हुई है। श्रीगंगानगर जिले के दो बीबीए गांव निवासी शख्स को 18 जुलाई को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी अन्य जांचों के साथ-साथ कोविड जांच भी की गई। इसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। इस आधार पर इसका इलाज भी शुरू किया गया लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था। सोमवार सुबह इस मरीज की मौत हो गई। इसी तरह श्रीगंगानगर के श्रीविजयनगर निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग को 24 जुलाई को स्वास्थ्य में खराबी के कारण भर्ती कराया गया था। उसकी भी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। उसकी भी सोमवार को मौत हो गई। इन मरीजों की मौत के साथ एक सप्ताह में तीन मरीजों की कोविड संक्रमण के चलते मौत हो गई है। हालात की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने एक बार फिर सबसे अपील की है कि वे मास्क लगाने और सेनेटाइजर का उपयोग करने जैसी बेसिक सावधानी जरूर बरतें। अन्यथा कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ सकता है।