बीकानेर। व्हाट्सअप पर दोस्ती करके ब्लेकमेल करने और लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नयाशहर थाने में मुरलीधर निवासी 71 वर्षीय प्रबोध कुमार मंयक ने विक्रम राठौर,अशोक मीणा,अंजली शर्मा,राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 16 अगस्त से 17 अगस्त के बीच की है। प्रार्थी ने बताया कि उसके व्हाट्सअप एक नम्बर से मैसेज आया जो कि अंजली शर्मा नाम की लड़की थी। युवती ने प्रार्थी को दोस्ती का प्रलोभन देकर बातचीत शुरू कर दी और युवती ने अपने अश्लील वीडियो प्रार्थी को भेजे।जिसके बाद आरोपी ने अपने जाल में फसाकर प्रार्थी से भी वीडियो मंगवा लिए। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसे भेजे गए वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पांच लाख रूपए की मांग की और रूपए नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी । जिससे प्रार्थी घबरा गया और आरोपियों के बताए खाते में पांच लाख रूपए डलवा दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।