बीकानेर। जिले में मनरेगा के तहत 790 स्थानों पर चल रहे सामुदायिक कार्य स्थलों पर 99.35 प्रतिशत महिला मेट नियोजित कर दी गई हैं। महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है। जिला कलक्टर एवं मनरेगा के जिला कार्य समन्वयक भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि जिले के शत-प्रतिशत मनरेगा कार्य स्थलों पर महिला मेट नियोजित करने का कार्य सघन अभियान रूप में किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में 790 स्थानों पर 465 में से 462 महिला मेट नियोजित हैं। शीघ्र ही शत-प्रतिशत महिला मेट नियोजित कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि महिला मेटों द्वारा मनरेगा कार्य स्थल पर छाया, पानी, टैंट, मेडिकल किट व हाजरी सहित अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करवाई जाती है। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक नित्या के. ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा समस्त पंचायत समिति वार 500 नव पंजीकृत महिला मेट को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया। अब तक 4 हजार 500 में से 2 हजार 782 महिला मेटों का कार्य संबंधी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस दौरान इन्हें श्रमिकों के अधिकार, कर्तव्य, माप सहित अन्य जानकारी दी जा रही है। जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला मेटों को जिला कलक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।