बीकानेर। बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चोरों ने अपना आतंक मचाते हुए चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। रिपोर्ट के अनुसार आडसर बास वार्ड नंबर 31 शिवधोरा के पास रहने वाले सहीराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 3 अगस्त की रात को अज्ञात चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी कर ले गए। इसी तरह, आडसर बास वार्ड नंबर 32 निवासी पवन ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 3 अगस्त की रात को चोर उसके घर में घुसे और सोने-चांदी के जेवरात व नकदी रुपए चोरी कर ले गए। वहीं, गंगाशहर निवासी कुसुम देवी पत्नी संतोष कुमार ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसके पिता का मकान कालुबास स्थित हाई स्कूल रोड के पास है। वह अपने पुस्तैनी (पिता का घर) घर पर ताला लगाकर अपने ससुराल बीकानेर चली गयी थी। वापस पीहर आकर देखा तो घर में चोरी की वारदात होना सामने आया। अज्ञात चोर सोने-चांदी का कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरी की यह घटना 27 जुलाई की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी तरह, घर की दूसरी चाबी बनाकर चोरी करने मामला श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र से सामने आया है। इस सम्बंध में कालूबास निवासी अरूण कुमार पुगलिया ने कुसुम बरडिय़ा,पुष्पा चौरडिय़ा,अमर चौरडिय़ा,संतोष कुमार जैन,अजित कुमार बरडिय़ा,सिद्धार्थ चौरडिय़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार घटना कल बुधवार 17 अगस्त को कालुबास की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने उसके घर की दूसरी चाबी बनवा ली। जिसके बाद जब प्रार्थी घर से बाहर किसी काम से गया तो आरेापियों ने दूसरी चाबी से घर के ताले खोलकर अंदर प्रवेश किया और लाखों के किमती आभूषण के साथ-साथ आवश्यक दस्तावेज भी निकालकर ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।