बीकानेर : नहीं थम रहा चोरों का आतंक, अब घर के बाहर खड़ी कार और बाइक चोरी, पढ़े खबर

बीकानेर। जिले में चोरों ने आतंक मचा रखा है। कभी किसी मकान को तो कभी किसी वाहन को अपना निशाना बना रहे है। इन चोरों को पकड़ने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है जिसके चलते आमजन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है। हालांकि कुछ चोरियों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. लेकिन शहर में लगातार हो चोरी की वारदातें पुलिस के इंतजामों पर सवाल खड़े कर रही है। शुक्रवार को शहर के दो अलग-अलग पुलिस थाना क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले सामने आए है। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र से 8 सितंबर की रात को घर के आगे खड़ी एक वेगनार कार चोरी हो गई। जब कार मालिक सुबह उठा तो बाहर कार नहीं मिली। जिस पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई। व्यास कॉलोनी निवासी नानकचंद नागपाल ने बताया कि. 7 सितंबर की रात को 8 बजे अपनी वेगनार कार आरजे 07 सीए 1019 को घर को आगे खड़ी की थी। जब सुबह देखा तो कार वहा पर नहीं मिली। कार को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इसी तरह, पब्लिक पार्क से बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है। चौधरी कॉलोनी निवासी युगराजसिंह पुत्र हरिसिंह ने सदर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 7 सितंबर को उसकी बाइक आरजे 07 ईएस 2934 पब्लिक पार्क से चोरी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *