राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी की ओर से बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई. इस सूची में 31 सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है. इस सूची में कई वर्तमान विधायकों के टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है बीकानेर पश्चिम से एक बार फिर गोपाल जोशी के नाम पर मोहर लगाई गई है। डंूगरगढ़ से तारा चंद सारस्वत व नोखा से बिहारी लाल को टिकट दिया गया है।

इस लिस्ट में बीजेपी में एक दिन पहले शामिल हुए अभिनेष महर्षि को रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है जबकि यहां से वर्तमान विधायक और राजस्थान देवस्थान राज्यमंत्री राजकुमार रिणवा का टिकट काट दिया गया है। सूत्रों से जानकारी मिली है की लिस्ट की औपचारिक घोषणा होनी है

पहली सूची में में 12 महिलाएं, 32 युवा, 17 अनुसूचित जाति, 19 अनुसूचित जनजाति को टिकट दिया गया। इसमें 85 वर्तमान विधायक हैं, वहीं 25 नए नाम हैं। बाड़मेर से सांसद कर्नल सोनाराम को भी विधानसभा चुनाव लड़ाया जा रहा है. उन्हें बाड़मेर से उतारा गया है. ज्यादातर वर्तमान विधायकों को बरकरार रखा गया।

भा ज पा की दूसरी सूची जारी

विनिता आहूजा-श्रीगंगानगर
संतोष बावरी -अनूपगढ़ सुरक्षित
गोपाल जोशी-बीकानेर पश्चिम
ताराचंद सारस्वत-श्रीडूंगरगढ़
बिहारीलाल विश्रोई-नोखा
अभिनेष महर्षि-रतनगढ़
रतन जलधारी-सीकर
डॉ प्रेमचंद बैरवा-दूदू
राजपाल सिंह शेखावत-झोटवाड़ा
कालीचरण सराफ-मालवीय नगर
कैलाश वर्मा-बगरू एस सी
कन्हैयालाल मीणा-बस्सी एस टी
रामोतार बैरवा-चाकसू एस सी
सुखवंत सिंह-रामगढ़
बाबूलाल मैनेजर-कठूमर
छितरिया जाटव-बसेड़ी एस सी
अशोक शर्मा-राजाखेड़ा
मंजू खैरवाल-हिण्डौन एस सी
विक्रम बंसीवाल-सिकराय एस सी
सांगसिंह भाटी-जैसलमेर
प्रताप पुरी-पोकरण
खुमाण सिंह-शिव
आदूराम मेघवाल-चौहटन
कैलाश मीणा-गढ़ी एस टी
अखडू महिरा-बांसवाड़ा एस टी
अर्जुन जीनगर-कपासन
महेश प्रताप सिंह-नाथद्वारा
गोपीचंद मीणा-जहाजपुर
चन्द्रकांता मेघवाल-केशवराय जाटान
कालूलाल मेघवाल-डग