बीकानेर : लम्पी रोग ग्रस्त गायों को खिलाया राजुवास इम्यूनो बूस्टर मिश्रण, पढ़े खबर

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित इम्यूनों बूस्टर मिश्रण लम्पी रोग ग्रस्त गायों को खिलाया गया। कुलपति प्रो. सतीश के. गर्ग ने बताया कि विश्वविद्यालय के कैटल फीड एवं मिनरल मिक्सचर प्लांट में निर्मित इस इम्यूनों बूस्टर मिश्रण में सभी आवश्यक इम्यूनो बूस्टर तत्व है जिसको खिलाने से पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। वर्तमान समय में गायों में लम्पी वायरस रोग प्रदेश के विभिन्न जिलों में फैला हुआ है और रोग ग्रस्त पशु काल ग्रस्त हो रहे है, उत्पादन क्षमता में गिरावट आ रही है जिससे पशुपालकों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। विश्वविद्यालय में निर्मित इस इम्यूनो बूस्टर मिश्रण के परिणाम बहुत सकारात्मक है। इस मिश्रण को लम्पी रोग ग्रस्त पशुओं को खिलाने से उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाकर इस रोग के प्रभाव को कम किया जा सकता है। पशु चारा संसाधन, प्रबंधन एवं तकनीक केन्द्र, बीकानेर के मुख्य अन्वेषक डॉ. दिनेश जैन ने बताया कि राजुवास इम्यूनों बूस्टर मिश्रण में विटामिन, मिनरल, अमीनों एसिड, जड़ी-बूटी व अन्य घटकों का मिश्रण है शनिवार को इस इम्यूनों बूस्टर मिश्रण को श्याम सुन्दर गौशाला कोटडी में 14 लम्पी ग्रस्त गौवंश को एवं गोपाल गौजन हित गौशाला मड (कोलायत) में 10 लम्पी ग्रस्त गौवंश को खिलाया गया। डॉ. जगदीश वैष्णव, नोडल अधिकारी, पशुपालन विभाग, कोलायत का इस कार्य में सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *