बीकानेर। पुलिस और बदमाशों को गठजोड़ फिर सामने आया हैं। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी करते आरएसी के जवान और उसके साथी कोटगेट थाने के हिस्ट्रीशीटर को पकड़ा है। आरोपियों से मादक पदार्थ और एक कार जब्त की है। यह कार्रवाई जेएनवीसी पुलिस ने मंगलवार देररात को की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अमित कुमार बुड़ानिया ने बताया कि मंगलवार रात को नाकाबंदी के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि 80 फीट रोड पर एक कार है, जिसमें दो लोग सवार है, जिनके पास मादक पदार्थ हो सकता है। इस पर पुलिस ने 80 फीट रोड पर नाकाबंदी की। वहां नोखा की तरफ से आई एक कार को रोका। कार चालक हड़बड़ा गया। पूछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने कार व आरोपियों की तलाशी ली तो आरोपियों के पास से 23 ग्राम एमडी मादक पदार्थ मिला। पुलिस ने जसरासर निवासी आरोपी मनोज 40 पुत्र शंकरलाल बिश्नोई एवं धोबी तलाई निवासी तनवीर उर्फ बाबू पठान 35 पुत्र ताज मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एमडी व कार को जब्त कर लिया। आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें छह अगस्त तक के लिए रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी मनोज बिश्नोई आरएएसी में कांस्टेबल है जो वर्तमान में पुलिस ट्रेनिंग में पदस्थापित हैं। आरोपी तनवीर कोटगेट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कार तनवीर की थी।
जांच अधिकारी बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि कांस्टेबल मनोज व हिस्ट्रीशीटर तनवीर उर्फ बाबू की साल भर पहले दोस्ती हुई। दोनों शराब व अन्य नशा करने के शौकीन है। शराब पार्टी के दौरान गहरी हुई दोस्ती ताे दोनों ने एमडी का नशा भी करना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे आरोपियों ने एमडी नशा बाहर से लाकर यहां पर महंगे दामों पर बेच देते थे। आरोपी मंगलवार को जोधपुर से एमडी लेकर आए थे। वह भी बेचने की फिराक में थे।