बीकानेर, बीकानेर में दो दोस्तों की पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। दोनों इस वक्त किसी मामले में जेल में है लेकिन बाहर आने के साथ ही फिर से आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं हो,इसलिए हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। ये दोस्त हैं मोइन अली और शाकिर हुसैन। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने दोनों की हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश पिछले दिनों दिए थे, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को पूरा कर लिया है। इसमें मोइन अली की हिस्ट्रीशीट के लिए पांच महीने पहले आदेश दिए गए थे। अब दोनों दोस्तों को एक साथ हिस्ट्रीशीटर घोषित कर दिया गया है।
फिलहाल दोनों जेल में
सर्वोदय बस्ती में 19 अगस्त को लियाकत अली उर्फ नावेद भिश्ती पर जानलेवा हमला करने व हाथपैर तोड़ने के मामले में शाकिर व मोइन को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से दोनों जेल में है। इनके खिलाफ लियाकत के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। इसमें आसिफ पुत्र नूरदीन भी शामिल है।
आपराधिक रिकार्ड है दोनों का
नयाशहर थाना क्षेत्र के दाऊजी मंदिर एरिया निवासी मोइन अली खान पर जानलेवा हमला, मारपीट, अपहरण, महिलाओं से छेड़छाड़, लूट व डकैती के आरोप लगे हैं। उसके खिलाफ सात एफआईआर दर्ज है, जिसमें नयाशहर, जयनाराण व्यास कॉलोनी, कोटगेट व सिटी कोतवाली में जांच चल रही है। वहीं नयाशहर थाना एरिया के ही शाकिर हुसैन उर्फ हैप्पी पर भी जानलेवा हमला, मारपीट, महिलाओं से छेड़छाड़, लूट जैसे मामले दर्ज है। इनमें कोटगेट, नयाशहर थाने में दो-दो मामले दर्ज है। सिटी कोतवाली में भी शाकिर के खिलाफ एक मामले की जांच चल रही है।