बीकानेर : पुलिस ने चोर गिरोह दबोचा, चोरी की 22 वारदात कबूली, पढ़े खबर

बीकानेर. जिला पुलिस ने चोरों के एक गिरोह को दबोचा है, जिसमें चार गुर्गे हैं। इनसे पूछताछ में संभाग के चारों जिलों में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हुआ है। इससे जिले में हाल ही में हुई चोरियों के खुलने की उम्मीद भी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि मक्खन सिंह, जुगल सिंह, लालीराम व सोनू को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी घड़साना क्षेत्र के रहने वाले हैं। आरोपियों ने रेंज के हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर व बीकानेर में 22 से अधिक चोरी की वारदातों को कबूल किया है। उन्होंने कोलायत, नोखा, नापासर व छतरगढ़ में भी चोरी और नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने की बात मानी है। पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद करने के लिए छापेमारी कर रही है।

18 दिन में आए पकड़ मेंपूगल थाना क्षेत्र के 682 आरडी में चोरी होने पर पूगल एसएचओ महेश कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम गठित हुई। पुलिस टीम ने 18 दिन की मेहनत व तकनीक की मदद से चोरों को पकड़ा। यह गिरोह पहले क्षेत्र में रेकी करता था। इसके बाद वारदात कर तुरंत दूसरी जगह निकल जाता था। पूगल थाना क्षेत्र में 25 जुलाई को चोरों ने 682 आरडी निवासी खलील खान पुत्र अकबर खान के घर में वारदात को अंजाम दिया। यहां से 10 तोला सोने के जेवर व दो लाख रुपए नकदी चोरी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *