
बीकानेर। पाकिस्तान की और से लगातार ड्रोन से तस्करी का सामान सप्लाई किया जा रहा है। जिस पर इंटेलिजेस इजेंसियों की नजरे है और बीते समय में कई मर्तबा बड़ी खेप नशे की पकड़ी भी गयी है। आज फिर से पाकिस्तान की और से घुसपैठ करने की कोशिश की गयी। जिसे एजेंसियों ने नाकाम कर दिया। घटना श्रीगंगानगर के हिंदुमलकोर्ट बॉर्डर क्षेत्र की है। जहां पर पाकिस्तानी घुसपेठिया बॉर्डर से पाकिस्तानी की और से घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान एजेंसियों को भनक लगी और घुसपेठिये को दबोच लिया। अब घुसपेठिये के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जिससे सभी एजेंसियां संयुक्त रूप से पुछताछ करेगी।