बीकानेर : लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजीटिव की संख्या शून्य, पढ़े

बीकानेर। बीकानेर में लगातार दूसरे दिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या शून्य रही। मंगलवार को बीकानेर में 755 लोगों ने अपनी जांच करवाई, जिसमें 754 की रिपोर्ट नेगेटिव रही। एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जो चूरू जिले का निवासी है। ऐसे में बीकानेर से कोई भी पॉजिटिव नहीं है। बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संभाग के चारों जिलों के साथ ही नागौर की RT-PCR जांच होती है। इसी जांच में चूरू के एक रोगी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है, हालांकि यह रोगी पीबीएम अस्पताल में ही भर्ती है।

इससे पहले बीकानेर में मंगलवार को भी पॉजिटिव शून्य थे। 31 दिसम्बर को तत्कालीन सीएमएचओ डॉ. बीएल मीणा ने कोरोना रोगियों की संख्या शून्य बताई थी। इसके बाद पहली बार मंगलवार को और बुधवार को तीसरी बार यह संख्या शून्य रही है। इस बीच एक जनवरी से अब तक बीकानेर में लगातार दो से पांच के बीच पॉजिटिव रोगी आ रहे थे। इनमें जयनारायण व्यास कॉलोनी और हनुमान हत्था क्षेत्र के कुछ परिवारों तक यह रोग था। अब इन परिवारों से भी सभी निगेटिव आ रहे हैं।

यहां हो रही है जांच

बीकानेर के पीबीएम अस्पताल, रानेर लूणकरनसर, सीएचसी बज्जू, पीएचसी अक्कासर, लालगढ़ रामपुरा, अरबन पीएचसी संख्या दो, तीन व पांच, गंगाशहर सेटेलाइट अस्पताल, मोबाइल वेन, दुसराणा पांडरिक, सेटेलाइट अस्पताल बीकनेर, पूनरासर, सारुंडा, सेरुणा, छत्तरगढ़, नत्थूसर गेट, खाजूवाला, गजनेर, महाजन, मिल्ट्री अस्पताल में कोरोना सेम्पल मंगलवार को लिए गए थे।

आज नहीं होगा वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन बुधवार को नहीं होगा। अब शुक्रवार को नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के साथ ही पीबीएम अस्पताल के डायबिटिक सेंटर व जिरियेट्रिक सेंटर व सेटेलाइट अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन होगा।​​​​

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *