बीकानेर। वैश्विक महामारी में कोरोना वारियर्स के रूप में अपनी सेवा दे रहे गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल के डॉक्टर्स व स्टाफ का आज सेठ तोलाराम सुराणा ट्रस्ट द्वारा शॉल ओढ़ाकर व माल्यर्पण कर मास्क,सेनेटाइजर भेंट कर सम्मान किया गया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने बताया कोरोना जैसी महामारी में दिन रात अपनी सेवाएं दे रहे गंगाशहर सेटेलाइट हॉस्पिटल के इन योद्धाओं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश बाल्मीकी व इनकी टीम की जितनी तारीफ की जाये कम है अपनी जान की परवाह किये बिना दिन रात आमजन की सेवा में ये योद्धा इस जंग में खड़े है इनका सम्मान करना एक छोटा सा प्रयास है मोहन सुराणा ने कहा आज आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में मोबाईल चिकित्सा केम्प में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुकेश बाल्मीकि, केम्प प्रभारी विजय शंकर बोहरा, नर्सिंग प्रभारी मोहन मोदी के सहयोग से 61 मरीजो जांच व स्क्रीनिंग की व निशुल्क दवाइयां वितरण कर लोगो को जागरूक किया व कैसे इस महामारी से बचा जा सके विस्तार से बताया गया।
आज के इस केम्प में बजरंग सोखल, मघाराम नाई,विमल पारीक,दुलीचंद सांखला ने सहयोग किया।