देवेंद्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। शहर के सभी वार्डों में बेहतर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में हाल ही में नगर निगम एवं ठेकेदार के बीच हुए अनुबंध अनुसार सभी 80 वार्डों में 80 ट्रैक्टर -ट्रॉली लगाये गये है। ये ट्रैक्टर सोमवार से कचरा उठाने का काम शुरू करेंगे। इन नये ट्रैक्टरों को आज सुबह महापौर सुशीला कंवर, उपमहापौर राजेन्द्र पंवार तथा आयुक्त पंकज शर्मा ने जूनागढ़ के आगे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर महापौर सुशीला कंवर ने बताया कि इससे पहले निगम के अनुबंध में कुल 60 ट्रैक्टरों से शहर की सफाई की जा रही थी जो कि पर्याप्त नहीं थे। ट्रैक्टर कम होने के कारण कुछ वार्डों में ट्रैक्टर पहुंच नहीं पा रहे थे जिसके कारण बार-बार शिकायत मिल रही थी। इस व्यवस्था को देखते हुए निगम ने अपने नये अनुबंध में शहर के 80 वार्डों में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 80 ट्रैक्टर-ट्रॅाली लगाई है। महापौर ने बताया कि अब प्रत्येक वार्ड के लिए एक ट्रैक्टर होगा, जिस पर वार्ड नंबर भी लिखे जाएंगे ताकि यह पता चलता रहे कि यह ट्रैक्टर किस वार्ड का है। उन्होंने बताया कि नये टेण्डर में ठेकेदार को शर्तों के अनुसार पाबंद किया गया है जिसमें अगर ठेकेदार ने अनुबंध अनुसार नहीं किया तो कार्यवाही या पेनल्टी लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि निगम की इस नई व्यवस्था से शहर की सफाई व्यवस्था को चार चांद लगेंगे।
इस मौके पर नगर निगम के पार्षदगण, निगम के आला अधिकारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे |