बीकानेर । जिला कलक्टर नमित मेहता ने कोरोना रोगियों के आत्मविश्वास को बनाए रखने के लिए कोविड सेन्टर में उनके उपचार के साथ साफ-सफाई और खुशनुमा माहौल बनाने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा उन्होंने गुणवत्तापूर्ण भोजन उपचाराधीन रोगियों को देने के भी निर्देश दिए थे। अस्पताल प्रशासन ने उनके आदेशों की पालना करते हुए व्यवस्थाओं में सुधार किया है। इन निर्देशों की पालना के अतिरिक्त कोविड सेंटर की द्वितीय मंजिल पर टीवी लगा कर रोगियों का मनोरंजन किया जा रहा है । पी बी एम अस्पताल के कोविड सेन्टर की 2nd फ्लोर पर मरीज का उपचार चल रहा है। कोरोना के इलाज के दौरान मॉनिटर के जरिए चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ नजर बनाए हुए हैं। वही पेशेंट बिल्कुल बेफिक्र और पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने पास लगे टीवी पर गीत सुनते हुए आराम से लेटे हैं।
कोविड-19 हॉस्पिटल के दो नंबर फ्लोर पर कोरोना पॉजिटिव रोगी का गीत सुनना यह स्पष्ट करता है कि उसे अस्पताल प्रशासन व जिला प्रशासन पर कितना भरोसा और विश्वास है। संगीत थैरेपी एक ऐसी विधा है जिसमें रोगी की मानसिक पाॅजिविटी बढ़ती है । इस थैरेपी से वह जल्दी स्वस्थ होता है और उसका अस्पताल में स्टे कम हो जाता है।
सामान्यतः म्यूजिक थैरेपी से आजकल डिप्रेशन के रोगियों का भी उपचार किया जाता है। डाक्टर अजय कपूर ने बताया कि कोविड सेन्टर में दानदाताओं ने रोगियों के मनोरंजन हेतु टी वी उपलब्ध करवाए है।