छतरगढ़़. क्षेत्र के गांवों में जिप्सम का अवैध खनन निजी खेतों में तो होना आम बात है, लेकिन जिप्सम माफिया अब वन विभाग की भूमि पर भी अवैध खनन करने लगे हैं। विभाग की नियमित गश्त के दौरान अवैध खनन की जानकारी होने पर वनपाल प्यारालाल नायक ने ललकारा तो जिप्सम खनन करने वाले लोगों ने वनविभाग के गश्ती दल पर हमला करने के लिए घेर लिया। आरोपियों ने वनपाल को डम्फर से कुचलने का प्रयास किया। इस बीच वनपाल ने विभाग की गाड़ी में बैठकर जान बचाई। इसके बाद आरोपियों ने वनविभाग की गाड़ी पर भी डम्फर चढाने का प्रयास किया। वनपाल को जानलेवा हमला करने का आभास हुआ। तब वनविभाग कार्मिकों ने जान बचाने के लिए हाथ पांव जोड़े और आरोपियों के चंगुल से निकलकर दूर पहुंच गए। सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के बाद वनपाल ने रेंजर को सूचना दी। तब रेंजर ने आसपास में वनविभाग के अन्य अधिकारियों को सूचना देकर मौके पर बुलाया। रावला रेंजर अशोक कुमार परिहार ने बताया कि शुक्रवार रात 11 बजे गांव धांधूू के चक 17 केडब्ल्यूएम में वनविभाग की भूमि पर जिप्सम का अवैध खनन कर डम्फर भरे जा रहे थे। इस बीच वनपाल प्यारालाल नायक ने खनन स्थल से थोड़ी दूर से वनविभाग की भूमि पर अवैध खनन होने पर आरोपियों को ललकारा तो अवैध खनन कर रहे लोग हाथों में लाठी, डंडे, लोहे के सरिए आदि लेकर आए और विभाग की टीम पर हमला करने के लिए घेर लिया। इसके बाद आरोपियों ने वनविभाग के कार्मिकों की गाड़ी पर डम्फर चढाने का प्रयास किया। मौके की नजाकत भांपते हुए वनविभाग कार्मिकों ने खनन माफिया के कारिन्दों के आगे हाथ जोड़े और चंगुल से किसी तरह निकले। वन विभाग की टीम जाने के बाद जिप्सम का अवैध खनन फिर से शुरू कर दिया। इसके बाद गश्ती दल प्रभारी वनपाल ने उक्त घटनाक्रम की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। वनविभाग के अधिकारियों ने नजदीकी घड़साना पुलिस को जानकारी देकर सहायता मांगी। इसके बाद वन विभाग की पूरी टीम ने योजना बनाकर धांधू गांव के पास वन विभाग की भूमि पर जिप्सम खनन स्थल पर छापा मारा। इस दौरान खनन स्थल से वन विभाग के दल ने मौके पर से दो डम्फर, एक एक्सवेकेटर, एक पोकनेन तथा एक बाइक जब्त किया है। विभाग की टीम ने दो डम्फर एवं एक्सवेकेटर को भगाकर ले जाने पर पीछा किया और तीनों वाहनों के चालकों को हिरासत में लिया।