बीकानेर : कृषि विज्ञान केन्द्र के विभिन्न पदों हेतु साक्षत्कार के परिणाम हुए घोषित, पढ़े खबर

बीकानेर। वेटरनरी विश्वविद्यालय की 27वीं प्रबंध मण्डल की बैठक रविवार को कुलपति प्रो. सतीश के गर्ग की अध्यक्षता में कुलपति सचिवालय में आयोजित कि गई। बैठक में विश्वविद्यालय के अन्तर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र नोहर (हनुमानगढ़) के लिए शुक्रवार एवं शनिवार को विभिन्न पदों हेतु हुए साक्षात्कार के परिणामों को इस बैठक में घोषित किया गया। इसके अलावा बैठक में गत अकादमिक परिषद एवं प्रबन्ध मण्डल के बैठक के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा एवं अनुमोदन किया गया। प्रबंध मण्डल ने शिक्षकों के लिए नॉन-प्रैक्टिस अलाउंस (एन.पी.ए.) हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने हेतु सुझाव दिया। बैठक में स्नाकोत्तर (पी.जी.) प्रवेश हेतु आई.सी.ए.आर. की मेरिट लिस्ट से एडमिशन देने का निर्णय लिया गयां। इसके अलावा बैठक में विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजना (आर.जी.एच.एस.) की औपचारिकता को पूर्ण कर उसे शीघ्र लागू करने का निर्णय का अनुमोदन किया गया। बैठक में प्रबन्ध मण्डल के सदस्य प्रो. ए.के. गहलोत (संस्थापक एवं पूर्व कुलपति), डॉ. अमित नैण (सदस्य वी.सी.आई), श्री पुरखराराम (प्रगतिशील पशुपालक), डॉ. बी.एल. बिश्नोई, डॉ. गीता बेनिवाल, निदेशक अनुसंधान डॉ. हेमन्त दाधीच, वित्त नियन्त्रक डॉ. प्रताप सिंह पूनिया उपस्थित रहे। प्रो. पी.के. शुक्ला (मथुरा), श्री रणजीत सिंह (सीकर), श्रीमती कृष्णा सोलंकी (जयपुर), श्री अशोक मोदी (उद्यमी), डॉ. विरेन्द्र नेत्रा (संयुक्त निदेशक, पशुपालन विभाग, बीकानेर) ने बैठक में ऑनलाइन शिरकत की। बैठक के अन्त में कुलसचिव प्रो. आर.के. सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *