बीकानेर : चोरी के दर्जनों मामलों का खुलासा नहीं होने पर बीकानेर रेंज पुलिस की पहल, देखे खबर

बीकानेर. सरहदी बीकानेर जिले में हर माह दो दर्जन से अधिक चोरी के मामले दर्ज हो रहे हैं। चोरी की वारदातों पर लगाम लगाने एवं चोरों को पकड़ने के लिए बीकानेर रेंज स्तर पर हर जिले में एंटी थीफ स्क्वायड का गठन किया जा रहा है। इस विंग का मसौदा बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने मिलकर तैयार किया है। यह विंग विशेष रूप से चोरी की वारदातों पर काम करते हुए माल बरामदगी करेगी। थाने में चोरी का मामला दर्ज होने या सूचना मिलने के बाद एंटी थीफ स्क्वायड अपना काम शुरू कर देगी। चोरी के माल बरामदगी के आंकड़े को 90 फीसदी तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ पुलिस महानिरीक्षक की ओर से यह नई व्यवस्था बीकानेर रेंज के जिलों में लागू करने की तैयारी है।

पुलिस को आईना दिखाते आंकड़े
2018 से 2021 तक बीकानेर जिले में चोरी के 1628 मामले दर्ज हुए। पुलिस ने 75 प्रतिशत मामलों का खुलासा किया और माल बरामदगी भी 75 प्रतिशत रही। इस साल अब तक चोरी के 372 मामले दर्ज। इनमें दो करोड़ 18 लाख 96 हजार 500 रुपए का माल चोरी हुआ। जिसमें से पुलिस 64 प्रतिशत बरामद कर सकी है।- 2018 से 2021 तक जिले में नकबजनी के 613 मामले दर्ज हुए। इनमें 81 लाख 23 हजार का माल बदमाश ले गए। पुलिस ने 50 लाख 81 हजार 300 का माल बरामद किया है। महज 43 फीसदी बरामदगी हुई।
यह होगी एंटी थीफ स्क्वायड
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में दो पुलिस निरीक्षक, तीन एएसआइ, चार हेडकांस्टेबल, 10 कांस्टेबल, डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल टीम के अधिकारी शामिल होंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *