बीकानेर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव न के बराबर हो गया है। नतीजन आंकड़ों में भी लगभग स्थिरता आ गई है। शुक्रवार को आई पहली रिपोर्ट में महज एक नया केस रथखाना से सामने आया है। यह जानकारी कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ बी एल मीणा ने दी।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...