बीकानेर। कड़ाके की सर्दी और कोरोना काल के दौर में सरकारी बंदिशों के बीच नए साल के स्वागत में जश्न मनाने की तैयारी कर रहे लोग सावधान हो जायें। आपकी जरा सी मस्ती और लापरवाही भारी पड़ सकती है। पुलिस-प्रशासन की सख्त हिदायत के बावजूद जश्न मनाने की कोशिश करने वालों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ सकता है। इसके लिये पुलिस ने खास इंतजाम किये हैं। रात को शहर में नाकाबंदी करेगी। इसके साथ ही रात 8 से सुबह 6 बजे तक कफ्र्यूू लगाने की घोषणा भी कर दी गई है। साल 2020 के गुजरने का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। नया साल नई उम्मीदों को लेकर आए ऐसी सभी को आस है। फिर भी नए साल का जश्न संभव नहीं है। कोरोना संक्रमण के चलते पहले ही राज्य सरकार ने प्रदेशभर में नाइट कफ्र्यू लगा रखा है। कोरोना गाइडलाइन की पालना के मद्देनजर कहीं पर भी जश्न की इजाजत नहीं है। होटल, क्लब और रेस्टोरेंट में भी पार्टी करने की अनुमति नहीं है। यही नहीं गली मोहल्लों में भी लोगों को एक जगह एकत्रित होकर जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी। पुलिस ने हिदायत दी है कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। नाइट कफ्र्यूू के मद्देनजर शाम सात बजे बाद से ही बाजारों को भी बंद करने के निर्देश हैं। पुलिस विभिन्न थाना इलाकों में स्थित होटल-बार क्लब और रेस्टोरेंट में सर्च करेगी, ताकि गुपचुप तौर पर भी कहीं पार्टी या लोग एकत्रित न हो। बकौल एडिशनल पुलिस कमिश्नर कोरोना संक्रमण और लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नाइट कफ्र्यूू लगाया गया है। ऐसे में इसकी पालना करना भी सभी की जिम्मेदारी है।