बीकानेर। शहर वासियों के लिए यह अच्छी खबर है कि नौ महीने बाद जिले में पहली बार कोरोना संक्रमितों की संख्या शून्य पर पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2020 के अंतिम दिन आई कोरोना रिपोर्ट में 890 लोगों की जांच हुई थी, जिनमें कोई भी पॉजीटिव नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि बीकानेर से कोरोना विदा हो चुका है। बुधवार को जिन 890 लोगों ने अपनी जांच करवाई थी, जिसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों से थे। इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजीटिव नहीं है। बीकानेर में पिछले कई दिनों से कोरोना पॉजीटिव का आंकड़ा दहाई तक नहीं पहुंच पाया है। नौ महीने में सबसे कम तीन पॉजीटिव आये थे लेकिन गुरुवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। कोरोना संक्रमितों के भर्ती मरीजों की संख्या सुपर स्पेशलिटी सेंटर में पहले ही शून्य हो चुकी थी। इसके बाद इस परिसर को अब कोरोना मुक्त घोषित करते हुए इक्का दुक्का भर्ती रोगियों को मेटरनिटी सेंटर पर भेज दिया गया है।