नोखा. टांट गांव में मंगलवार रात को खेत में बने कुंड में गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बुधवार सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कुंड से बाहर निकलवा कर नोखा के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम करवाकर सौंप दिया। सीआइ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि इस मामले में पींपासर निवासी छोटूराम मेघवाल ने मृग रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें बताया कि उसकी दो बहनों की टांट निवासी मदनलाल व बजरंग लाल मेघवाल के साथ छह माह पूर्व शादी की थी। मंगलवार देर शाम को उसकी बहन राजूदेवी खेत में बने सार्वजनिक कुंड से पानी निकालकर पशुओं को पिला रही थी। इस दौरान पैर फिसलने से वह कुंड के अंदर गिर गई। पास में मौजूद उसके बहनोई मदन लाल उसे बचाने के प्रयास में कुंड में गिर गए, जिससे दोनों की कुंड में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने परिजनों की माैजूदगी में दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका चार दिन पहले ही अपने पीहर से आई थी

जानकारी के अनुसार मृतका राजूदेवी चार दिन पहले ही पीहर से ससुराल टांट आई थी। मृतक मदनलाल की एक बहन की शादी भी पींपासर की हुई है, जो मृतका की ननद लगती है।

परिजनों ने ढूंढा तो कुंड में गिरे मिले

जानकारी के अनुसार मृतक मदन लाल व उसकी पत्नी राजूदेवी मंगलवार देर शाम को घर में दिखाई नहीं दिए, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरु की। इस दौरान खेत में बने सार्वजनिक कुंड के पास उनकी चप्पले व कपड़े पड़े दिखाई दिए। इस पर कुंड के अंदर देखा, तो दोनों के शव पानी में तैर रहे थे। बाद में ग्रामीणों व पुलिस की मौजूदगी में शवों को बाहर निकलवाया गया।