बीकानेर। बीकानेर के सादुलगंज में रहने वाले एक जने को घर का ही नौकर तीन लाख रुपए का चूना लगा फरार हो गया। किंतु सतर्क हुए मालिक ने इसकी इत्तिली सदर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने देर रात को आरोपी को रुपए सहित गिरफ्तार कर लिया। सहायक उप निरीक्षक रामफूल मीणा ने बताया कि मधुसूदन अग्रवाल के घर पर बिहार निवासी विजय कुमार नौकर था। मधुसूदन ने शुक्रवार को तीन लाख रुपए बैंक में जमा करवाने के लिए रखे थे। किंतु किसी कारण से वह बैंक नहीं जा सका तथा रुपयों से भरा थैला अलमारी में रख भूल गया। उधर नौकर शाम सात बजे किसी काम का कहकर घर से निकल गया। जो कि देर रात तक नहीं लौटा। रात को 11 बजे उसने अलमारी चैक की तो उसमें रुपए से भरा बैग नदारद मिला। मधुसूदन ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उनके घर पहुंचकर नौकर के बारे में पूछताछ की। किंतु मालिक के पास नौकर का फोटो तक नहीं मिला। केवल एक उसका आधार कार्ड मिला। इस पर पुलिस ने फर्जी होने का शक जाहिर करते हुए सभी पुलिस थानों को वायरलेस भेजा। उधर पुलिस ने देर रात को कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक घर से तीन जनों को गिरफ्तार किया तथा तीन लाख रुपए भी बरामद कर लिए।