बीकानेर। जैन यूथ क्लब के तत्वावधान में लगातार तीसरा हाईटेक वर्द्धमान ट्रेड फेयर 22 से 25 सितम्बर तक गंगाशहर के जैन पी.जी.कालेज मैदान में लगेगा। ट्रेड फेयर में आम जरूरत की वस्तुओं की उपभोक्ता खरीदारी कर सकेंगे, वहीं रोचक झूले, बच्चों के खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों और फूड जोन में खानपान का भी आनंद ले सकेंगे। जैन यूथ क्लब के कार्यकारिणी सदस्य विपुल कोठारी वर्द्धमान ट्रेड फेयर में आगंतुकों के लिए सुरक्षा, विश्राम व पेयजल आदि की समुचित व्यवस्था रहेगी। सुरक्षा की टीम मुंबई से आएगी। उन्होंने बताया कि वर्द्धमान ट्रेड फेयर में देश, प्रदेश व स्थानीय नामी औद्योगिक इकाईयांें के साथ सुप्रसिद्ध कंपनियों के इलैक्ट्रिक, इलैक्ट्रोनिक उत्पाद, फर्नीचर, प्लाईवूड, ज्वैलरी, होजरी, रेडीमेड कपड़े, फैशनेबल वस्तुओं, सौन्दर्य प्रसाधन सामग्री की स्टाॅलें लगेगी। फूडजोन में बीकानेर प्रसिद्ध व्यंजनों के साथ चाइनीज, दक्षिण भारतीय व देश के अनेक शहरों नामी व्यजनों की स्टाॅलें लगेगी। इसके अलावा सेवा प्रदाता संस्थाएं व व्यक्तिगत स्तर पर यथा वकील, चार्टेड एकाउंटेंट, सामाजिक एवं स्वयं सेवी संस्थाएं अपनी स्टाॅल लगाएंगी। वर्द्धमान ट्रेड फेयर में बच्चों के लिए अलग से किड्स जोन होगा जिसमें जयपुर, मुंबई व दिल्ली आदि स्थानों झूले व गेम मंगाए गए है। इन झूलों में 6 से 15 वर्ष तक के बालक व किशोर आनंद ले सकेंगे तथा नेशनल-इंटरनेशनल स्तर के रोचक, रोमांचक गेम का लुत्फ ले सकेंगे। वर्द्धमान ट्रेड फेयर में हास्य व्यंग्य व मनोरंजन के कार्यक्रम होंगे। म्यूजिकल एवं काॅमिडी नाइट में सुप्रसिद्ध गायक विशाल सिंह एवं पार्टी गीतों व नृृत्यों की प्रस्तुति देंगी वहीं सुप्रसिद्ध मिमिक्री व हास्य कलाकार जय विजय साचन हंसी के तराने छेड़ेंगे वहीं मिमिक्री के माध्यम से उपस्थितों का मनोरंजन करवाएंगे। मेले में बीकानेर के जैन समाज के उद्योगपतियों, समाज सेवियों में बसंत नवलखा, सुमेर मल दफतरी, विमल डागा, चंपक मल, नरेन्द्र सुराणा, विमल डागा, कमल सिंह, वर्द्धमान बैद, विनोद बाफना, सुशील बोथरा, अशोक नरेश सुराणा, विजयचंद, मोहित रोहित डागा, हरवंश लाल, भूषण जैन, मनोज सांड, चन्द्र प्रकाश नवलखा, सुरेन्द्र दस्सानी, मूलचंद अविंत कुमार डागा व अजय पूगलिया परिवार का वरदहस्त मिला है।