
बज्जू. भूरासर की रोही में टूटे विद्युत तार को दुरुस्त करने के लिए लाइनमैन की मदद कर रहे एक किसान की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने धरना शुरू कर दिया। कई दौर की वार्ता के बाद शुक्रवार को देर शाम को मांगें मानने के बाद शव उठाया व अंतिम संस्कार किया गया। सीमावर्ती गांव भूरासर की रोही के 24 केएलडी में दो दिन पहले 11 केवी विद्युत लाइन के तार टूटने के बाद सहीराम पुत्र आत्माराम कुम्हार की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह आरएलपी नेता डॉ. सुरेश बिश्नोई व भूरासर सरपंच गणपतसिंह सोढा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और लापरवाही का आरोप लगाकर जनप्रतिनिधियों के ढुलमुल रवैये पर रोष जताया। धरनार्थियों ने मांगे नही मानने तक तक शव नही उठाने की बात कही व उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इसके बाद किसान नेता हुकमाराम खीचड़, आरएलपी नेता बिश्नोई, पूर्व जिलाप्रमुख मोडाराम मेघवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्यामसिंह भाटी, सरपंच गणपतसिंह सोढा, सुजानसिंह सोढा, सुरेश तेतरवाल सहित लोगों ने उपखंड अधिकारी हरिसिंह शेखावत, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण आरके मीना, अधिशासी अभियंता बीके रंजन सहित अन्य अधिकारियों ने वार्ता की और मांगे मानने के बाद शुक्रवार देर शाम को शव उठा लिया।
यह मांगें मानीं
वार्ता के बाद जोधपुर विधुत वितरण निगम की ओर से 5 लाख रुपए, 5 लाख मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से, 5 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष से, एफआरटी व जीएसएस ठेकेदार, कंपनी की भूमिका की जांच व आर्थिक सहायता, जेईईएन, एईएन,एक्सईएन की खिलाफ विभागीय कार्रवाई, 5 लाख जिला प्रमुख कोटे से, 2 लाख बज्जू प्रधान कोटे से शौचालय के लिए, 50 हजार भूरासर सरपंच द्वारा जलकुंड के लिए, 1 लाख नगद श्यामसिंह भाटी द्वारा, भुरासर, बरसलपुर, राववाला क्षेत्र में ढीले तार कसवाने व नए पोल लगाने, लाइनमैन को निलंबित, एफआइआर व जांच, मृतक के पुत्र सुनील को राजकीय सेवा में लेने के लिए विभाग के अधिकारी राज्य सरकार को नियमानुसार भेजेंगे। मामले को लेकर ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने अधिकारियों को जल्द मामला समाप्त के निर्देश दिए व मांगों पर ध्यान रखकर अपने स्तर पर 10 लाख तो अन्य मदों से राशि की बात कही। साथ ही सामुदायिक भवन बनवाने की बात जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के माध्यम से कही।
लाइनमैन व अधिकारियों पर मामला दर्ज
बज्जू. भूरासर की रोही में करंट से किसान की मौत के मामले में लाइनमैन व विद्युत निगम के अधिकारियों पर शुक्रवार को मामला दर्ज हुआ। सीआइ भूपसिंह सारण ने बताया कि आत्माराम पुत्र रुपमाल कुम्हार निवासी 24 केएलडी भूरासर ने मामला दर्ज करवाया कि कूरासर से बल्लर की ओर 11 केवी की लाइन टूटकर तार नीचे गिर गया। इसकी सूचना विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को पिछले तीन दिनों से दे रहे थे। गुरुवार सुबह ग्राम पंचायत में जनसुनवाई शिविर में भी सुचना दी। इसके बाद लाइनमैन सोहनलाल कस्वां उसकी ढाणी आया तथा कहा कि उसके साथ चलकर सहयोग करो ताकि टूटा तार जोड सके।उसके ऐसा कहने पर भागीरथ पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार, गणेश पुत्र सत्यनारायण कुम्हार, लेखराम पुत्र ओमप्रकाश कुम्हार व उसका पुत्र सहीराम मौके पर पहुंच गए। वहां पहुचने पर लाइनमैन ने कहा कि जेईएन गोरधनमीणा, एईन रामसिह मीणा, एक्सइन बीआर के रजन से बात हो गई है। बिजली बंद है। आप तार पकडकर मुझे पोल पर दो। जैसे ही सहीराम ने तार को हाथ लगाया तो वह करंट लगने से वहीं चिपक गया और मौके पर ही मृत्यु हो गई। रिपोर्ट से मामला धारा 304,34 भादस के तहत मामला दर्ज हुआ।