बीकानेर। शीतला अष्ट्मी पर शीतला गेट स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में पूजन का दौर चल रहा है। महिलाओं और श्रद्धालुओं ने शीतला माता को बास्योड़ा का भोग लगाने व जल चढाने में जुटे हैं। घरों में पूड़ी, पपड़ी, दही, राबड़ी, छाछ, पकौड़े, पाडपड़, खीचे, चावल, पचकुटे की सब्जी और अन्य पकवान बनाए गए। महिलाओं-बालिकाओं ने शीतला माता का पूजन किया। रविवार सुबह से मंदिर में जल चढ़ाने और शीतला माता पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं। भोग लगाकर घर-परिवार में खुशहाली की कामना कर रहे हैं।
शीतला गेट स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालुओं ने मुँह पर मास्क रखा। मंदिर के बाहर मिट्टी और प्लास्टिक के खिलौने, कांच के बर्तन, गिलास, कप, गुब्बारे, टोपी, धनुष-तीर, घडिय़ां, कपड़े, सजावटी सामान सहित कुल्फी, छोले भटूरे, दही बड़े, चाट-पकौड़ी की दुकानें लगाई लगी है।