बीकानेर। लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान कोतवाली थाने के सिपाही पर अभद्र भाषा का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य ने विभागीय कार्रवाई की मांग की। पार्षद आचार्य ने बताया कि सिपाही रामनिवास द्वारा मोहता चौक स्थित एक दुकान को निर्धारित समय से पूर्व ही बंद करवाया जा रहा था। इस पर पूछताछ करने पर सिपाही द्वारा मेरे साथ बदतमीजी करते हुए हवालात में डालने की धमकी भी दी। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई और सभी ने सिपाही द्वारा पूर्व में कई बार अभद्रता को लेकर शिकायत की है। इस पर पार्षद आचार्य ने बातचीत में बताया कि सिपाही द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर विभागीय कार्रवाई की मांग को लेकर ई-मेल के जरिये पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया जा चुका है।