बीकानेर : कैम्पस से लेकर गांव-ढाणी तक चुनावी दौरे, पढ़े खबर

बीकानेर, छात्रसंघ चुनाव में मतदान का दिन 26 अगस्त नजदीक आने के साथ ही चुनावी सरगर्मियां बुधवार को तेज हो गई। शहर में होर्डिंग पर प्रत्याशी वोट की अपील करते नजर आ रहे है। वहीं सड़कों पर कॉलेज विद्यार्थियों की गाडि़यां सरपट दौड़ती दिखती है। सुबह 8 बजे प्रचार की शुरुआत कॉलेज परिसर में ही होती है, दोपहर होते-होते गांवों और शहर के मोहल्लों में प्रत्याशियों के समर्थक विद्यार्थियों के निवास पर पहुंच जाते है। कॉलेजों में बुधवार तक शिक्षण कार्य चला, परन्तु कक्षा कक्ष में विद्यार्थी इक्का-दुक्का ही पहुंचे। कैम्पस में चहल-पहल के साथ विद्यार्थियों के आइ कार्ड वितरण वाले स्थल पर जरूर भीड़ रही। चुनावी जनसम्पर्क का गुरुवार को अंतिम दिन है। शुक्रवार सुबह 8 बजे से छात्र संघ चुनाव में मतदान शुरू हो जाएगा।

सोशल मीडिया वॉर रूम की तर्ज पर कामविधानसभा और लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों की तर्ज पर छात्र संघ चुनाव में भी छात्र संगठनों ने प्रत्याशियों के लिए सोशल मीडिया वॉर रूम की टीमें बनाकर प्रचार शुरू किया है। प्रत्याशियों ने इसके लिए अलग से टीमें बना रखी है। जो प्रत्याशी के फोटो और वीडियो तैयार कर वायरल करते है। प्रचार का भी सोशल मीडिया पर लाइव प्रसारण किया जा रहा है।

बन रहे है पैरोडी गाने

बीकानेर में चुनाव किसी उत्सव से कम नहीं रहा है। चुनाव चाहे विधानसभा हो लोकसभा या फिर छात्रसंघ का। इस बार छात्रसंघ चुनावों में भी लोकप्रिय गीतों की पैरोडी का इस्तेमाल प्रत्याशी के लिए समर्थन जुटाने में किया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया पर ऐसे गाने छाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *