बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने पशुओं के लंपी स्किन रोग की रोकथाम एवं जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित ‘चल पशु चिकित्सा इकाई’ को गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ वीरेंद्र नेत्रा ने बताया कि यह चल चिकित्सा इकाई प्रतिदिन गोगागेट स्थित पशु चिकित्सालय से रवाना होकर शहर के आइसोलेशन सेंटरों का निरीक्षण करेगी एवं आवश्यकता के अनुसार निराश्रित गोवंश का इलाज करेगी। उन्होंने बताया कि उपनिदेशक डॉ. रमेश दाधीच के मार्गदर्शन में इस इकाई में एक डॉक्टर और दो पशुधन सहायक मौजूद रहेंगे तथा रोग के रोकथाम के लिए दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। जिला कलेक्टर ने मोबाइल वैन का पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान पशुपालकों को रोगग्रस्त पशुओं को आइसोलेट करने और आवश्यक सावधानी के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।