श्रीकोलायत. कस्बे के कपिल सरोवर को शीघ्र ही जलीय वनस्पति और खरपतवार से मुक्ति मिलेगी। सरोवर की सफाई के लिए अजमेर से डीविंडिग मशीन मंगाई गई है। यह मशीन रविवार को श्रीकोलायत पहुंच गई। अभी सरोवर में जलीय वनस्पति इस कदर फैल चुकी है कि पानी नहीं दिखता। ऊर्जा मंत्री भंवरङ्क्षसह भाटी ने बताया कि सरोवर को जलीय वनस्पति व खरपतवार से मुक्ति के लिए सतत प्रयास किए जा रहे है। डीविङ्क्षडग मशीन को 45 दिन कपिल सरोवर में चलाकर वनस्पति को हटाया जाएगा। इससे कार्तिक मेले में श्रद्धालुओं स्नान करने के लिए साफ जल मिल सकेगा। भाटी ने बताया कि डीएमएफटी मद से इसका भुगतान किया जाएगा। मशीन का संचालन पंचायत समिति के माध्यम से होगा। मंत्री भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सरोवर के सौंदर्यकरण और रखरखाव के लिए 20 करोड़ रुपए का बजट भी स्वीकृत कर रखा है।