बीकानेर : उठी बिजली बिल माफ की मांग

बीकानेर। देशभर में कोरोना का प्रकोप जारी है। दिनों-दिन इसका खतरा बढ़ता जा रहा है। इस अलर्ट के चलते आमजन की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। गुजरात सरकार ने आमजन को राहत देते हुए सभी प्रकार के बिजली के बिल माफ कर दिए । ऐसे में राजस्थान सरकार बिजली कंपनियों की तिजोरी भरने में लगी हुई है। सरकार ने सिर्फ बिजली बिल स्थगित किए है। ऐसे में घरों में कैद आमजन बिजली के बिल कैसे भरे ? बीकानेर सहित प्रदेशभर में बिजली बिल माफ करने की मांग उठने लगी है।
एनएसयूआई के के प्रदेश महासचिव कुलदीप बिश्नोई नें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला को पत्र लिखकर मांग की है कि प्रदेश के किसान वर्ग के व्यापक हित हेतु 2 माह का बिल पूर्णत: माफ किया जाए। क्योंकि बीते कुछ दिनों के लॉकडाऊन के कारण किसानों को अपने फसल उत्पादन को बेचने हेतु बाजार उपलब्ध नहीं है। साथ ही मंडी में भी खरीद हो रही है और यह समय फसल कटाई का ऐसे में किसान की लागत वैसे भी बढऩे वाली है और उसके आय के स्रोत बंद है। ऐसे किसान वर्ग के आर्थिक बोझ को कम करने हेतु 2 माह का बिजली बिल स्थगित करने की बजाय माफ करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *