बीकानेर : रेगिस्तान में प्यासे भटकते युवक की हुई मौत, पढ़े खबर

बीकानेर/नाल. नाल थाना क्षेत्र से चार दिन पहले गायब हुए युवक का सोमवार को रोही में शव मिला। शव को जानवर खा चुके थे। पुलिस को रोही में सिर्फ कंकाल मिला। शव की पहचान उसके कपड़े, चप्पल व मोबाइल से हुई । नाल थाने के एएसआई हरसुखलाल बिश्नोई ने बताया कि सोमवार सुबह जयमलसर गांव की रोही में एक व्यक्ति का शव मिला। शव केवल हड्डियों का ढांचा रह गया था। शव के पास मिले मोबाइल से पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया और उन्हें मौके पर बुलाया। मृतक जयमलसर निवासी सुमेर सिंह पुत्र उम्मेद सिंह था।परिजनों ने बताया कि सुमेर सिंह छह सितम्बर की सुबह बिना बताए घर से निकल गया था। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। उसकी तलाश कर रहे थे। एएसआई बिश्नोई ने बताया कि मृतक अविवाहित था, जो शराब का आदी था। वह घर से रोही की तरफ निकल गया। भूख-प्यास से बेहाल होकर अचेत होकर गिर पड़ा। आशंका है कि भूख प्यास की वजह से उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *