बीकानेर : कहर बरसा रहा कोरोना, आज आये इतने पोजेटिव, इन क्षेत्रो से ……..

बीकानेर। प्रदेश में कोरोना की दिनों दिन स्थिति बिगड़ रही है। बीकानेर भी इससे अछूता नहीं है। जहां रोजाना सौ से ज्यादा नये संक्रमित मामले सामने आ रहे है। पिछले चार दिनों से कोरोना जिले में शतकवीर हो गया है। शहर के साथ साथ अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है। जिसके चलते नोखा,श्रीडूंगरगढ़,नापासर में बड़ी संख्या में संक्रमित रिपोर्ट हो रहे है। बुधवार की ओर से जारी रिपोर्ट में करीब 194 नये मामले सामने आएं है। इनमें नोखा व श्रीडूंगरगढ़ के मरीज शामिल है।
नोखा में आएं 13 संक्रमित
जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों में बढ़ोत्तरी हो रही है तो उधर शहर क्षेत्र से अब ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना ने अपने पैर जमा लिये है। बीकानेर के आस पास के गांवों में आये दिन 20 के आसपास कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे है। बुधवार को 13 नये संक्रमित सामने आएं है। इनमें नोखा व थावरिया, उदासर, रोडा हंसासर, उत्तमदेसर, पांचू, सुरपुर से एक एक पॉजिटिव मरीज सामने आये है। यह जानकारी ब्लॉक सीएमएचओ डॉ श्याम बजाज ने दी।
डूंगरगढ़ में कोरोना का जोर आज आए इतने पॉजिटिव
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में भी कोरोना अब तेज रफ्तार पकड़ रहा है। अब कस्बे के वार्डो सहित गांवो में भी कोरोना जोर पर है। मंगलवार को 12 पॉजिटिव के बाद बुधवार को 6 ओर संक्रमित सामने आए हैं। ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर संतोष आर्य ने बताया कि कस्बे के आडसर बास वार्ड 24(पुराना) का निवासी 45 वर्षीय पुरुष ओर क्षेत्र में निर्माण कार्य मे लगी केपीपीएल कम्पनी का 22 वर्षीय श्रमिक पॉजिटिव आये हैं। इनके अलावा गांव मोमासर में 4 पॉजिटिव है। मोमासर में 42 वर्षीय पुरुष, 13 वर्षीय बालक, 58 वर्षीय पुरुष और 14 वर्षीय बालिका पॉजीटिव रिपोर्ट हुए हैं।आज के 6 पॉजिटिव में से 5 को होम आइसोलेट किया गया है और केपीपीएल श्रमिक को सरकारी कोविड सेंटर में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *