बीकानेर : कोरोना वॉरियर्स का सम्मान

बीकानेर| वैश्विक महामहारी कोरोना का फील्ड में सामाना कर रहे है कोरोना वॉरियर्स नयाशहर पुलिस अधिकारी गुरु भूपेंद्र व समस्त स्टाफ का स्व.श्री मोहनसिंह वेलफेयर सोसायटी व मारवाड़ फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया|

मारवाड़ फाउंडेशन के बजरंग तंवर ने कहा कि जिस तरह परिवार से दूर रहकर कोरोना जैसे वायरस से आमजन की जान की परवाह करते हुए अपनी जान दांव पर लगाने वाले डॉक्टर पुलिस सफाईकर्मी पत्रकार फील्ड में काम कर रहे है ऐसे योद्धाओं को हमारी संस्था सलाम करती है आज नयाशहर थाना के स्टाफ का सम्मान कर आभार व्यक्त किया|

इस मौके पर सम्मान करने वालो में अनिल हर्ष भाया महाराज भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य करण नंदकिशोर अमर जोशी घनश्याम कच्छावा आदित्य शर्मा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दिनेश ओझा नवीन सा पुष्करणा आदि कार्यकर्ताओ ने सम्मान कर कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *