बीकानेर। कोरोना का कहर लगातार जारी है। आज मंगलवार को आयी पहली रिपोर्ट में 425 नये संक्रमित मामले होने की जानकारी मिली है। कोरोना अब तक 53 लोगों की जान ले चुका है। राहत की बात यह है कि एक दिन में 222 और अब तक 1400 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।
@devendravani बीकानेर। ग्राम पंचायत दंतौर के परिधी क्षेत्र की आबादी चक7 केएचएम फ्रांसवाली आबादी में नया ट्यूबवेल स्वीकृत कर ग्रामीणों की पेयजल समस्या...