बीकानेर। बीकानेर में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच शुक्रवार को कुछ राहत मिल सकती है। गुरुवार को हुई जांच में एक भी पॉजिटिव रोगी सुबह तक नहीं मिला है। वहीं एक मात्र पूल में पांच लोगों की फिर से जांच हो रही है। ऐसे में इक्का-दुक्का पॉजिटिव आ सकते हैं।

सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज की ओर से की गई जांच में करीब साढ़े पांच सौ सैंपल की रिपोर्ट है। इसमें अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के है और रेलवे स्टेशन बीकानेर के सैंपल की जानकारी नहीं है। लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। यहां 47 RT-PCR सैंपल लिए गए थे। बीकानेर सेटेलाइट अस्पताल से लिए गए सभी 62 सैंपल में 58 की रिपोर्ट भी निगेटिव है, जबकि चार का एक पूल बनाया गया है। ऐसे में एक पॉजिटिव इनमें से हो सकता है। इस पूल में पाबू बारी, सुभाषपुरा और मुक्ताप्रसाद कॉलोनी के सैंपल है। नापासर के 21, कालू के 17, ऊपनी के 37, रिड़ी के 36 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव है। PBM वार्ड सैंपल 81 है, जिसमें चार को फिर से रिपोर्ट करवाने के लिए कहा गया। शेष सभी सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है। महाजन के 50 सैंपल लिए गए, ये सभी भी निगेटिव है।

होली पर कोई रोक नहीं

बीकानेर में कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के बावजूद होली के आयोजनों पर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। बड़ी संख्या में लोग सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जिसमें बड़ी संख्या में भीड़ होती है। बिना मास्क और दूरी के लोग होली की मस्ती में लगे हैं। यह मस्ती होली के बाद संकट खड़ा कर सकती है लेकिन बीकानेर में होली के रसियो को इसका कोई डर नहीं है।