
बीकानेर। कोरोना का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है। सीएमएचओ बी एल मीणा ने बताया कि अभी आई रिपोर्ट में 40 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जहां रविवार को 7 संक्रमित केस मिलने के बाद कोरोना का महाविस्फोट हुआ है। जहां 40 कोरोना के मरीज सामने आए है। रविवार को अब तक 47 पोजेटिव केस सामने आये है। वही साथ ही 300 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इन 47 पोजेटिव सहित अब पोजेटिव मरीजो का आंकड़ा 1743 पंहुच गया है।