बीकानेर : वाहन चोरियों का सिलसिला जारी, छ: मोटरसाइकिल हुई चोरी, पढ़े खबर

बीकानेर। जिले में चोरों ने अपना आतंक मचा रखा है। कभी किसी के मकान को तो कभी किसी दुकान को और वाहनों को आये दिन निशाना बना रहे है। बाइक चोरी की कई घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है फिर भी न चोर पकड़ में आ रहे और न ही वाहन। ऐसे में चोरों के हौसले बुलंद है जो पुलिस की व्यवस्था को ठेंगा दिखा रहे है। रविवार को जारी हुई पुलिस रिपोर्ट में बाइक चोरी के छ: मामले सामने आए है। जिसमें श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र से चार मामले है।

बंगलानगर निवासी 42 वर्षीय सुखराम चौधरी ने नयाशहर पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 09 सितंबर को उसकी बाइक सिडी डिलक्स आरजे 07 डीएस 2354 चोरी हो गई। वह बाइक को लेकर शनि महाराज के मंदिर गया था। बाइक को सब्जी मंडी के आगे खड़ा किया। दर्शन कर वापस आया तो मौके पर बाइक नहीं मिली। जिसको कई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

सदर पुलिस थाना क्षेत्र से बाइक चोरी का मामला सामने आया है। जहां फड़ बाजार पठाना का मौहल्ला निवासी देवेश मदान ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि 05 सितंबर को उसकी बाइक चोरी हो गई। वह सुबह साढ़े आठ बजे म्यूजियम सक्रिल के पास अपनी बाइक को खड़ा कर श्रीडूंगरगढ़ गया था। शाम को सात बजे जब वापस आया तो बाइक नहीं मिली। बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।

इसी तरह, श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र बाइक चोरी के चार मामले सामने आये है। जहां लिखमादेसर निवासी पुर्णमल ने बताया कि 10 सितंबर को श्रीडूंगरगढ़ के मोचवाड़ा से अज्ञात चोर उसकी बाइक चोरी कर ले गए।
आडसर बास निवासी कृष्ण कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद व्यास ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 26 अगस्त को आडसर बास से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई।

आड़सर बास निवासी अमरसिंह पुत्र लेखराम प्रजापत ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 10 सितंबर को डूंगरगढ़ की सब्जी मंडी से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई।
सुरजनसर निवासी सुशील कुमार पुत्र परताराम मेघवाल ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि 09 सितंबर को तोलियासर से उसकी मोटरसाईकिल चोरी हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *