
बीकानेर, निगम आयुक्त गोपाल राम को पद से हटाने को लेकर जारी धरने पर निगम अधिकारियों के निगम अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप की चैटिंग चर्चा का विषय है रही। धरने पर बैठी महापौर सुशीला कंवर सहित भाजपा नेता और उनके समर्थकों ने चैट के स्क्रीनशॉट दिखाते हुए आयुक्त के बयान की निंदा की। दरअसल ग्रुप में चैटिंग के दौरान आयुक्त ने शहर की जनता के बारे में बैकवर्ड लिखकर टिप्पणी की थी। महापौर ने जवाब में लिखा कि जिस शहर ने आपको रोजी-रोटी दी आप उसी शहर के वाशिंदों को बैकवर्ड बता रहे हैं जो आपकी शहर के प्रति मानसिकता को दर्शाता है। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, देवकिशन मारू,वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, उपमहापौर राजेंद्र पवार ने धरने को संबोधित किया। मोखराम धारणिया, मोती राम विश्नोई, हरिराम कसवां, विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, महामंत्री मोहन सुराणा, मधुरिमा प्रोमिला गौतम, भारती अरोड़ा, सरिता नाहटा, इंदर ओझा, राजा सेवक,किशन गोदारा, महावीर चारण समेत भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कांग्रेसी पार्षद बाेले-मेयर धरने के बजाय रोज तीन घंटे निगम में बैठतीं ताे जनता के काम हाेते
कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही वार्ड 32 की पार्षद अंजना खत्री ने मेयर सुशीला कंवर और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन पर कई आरोप लगाए। कहा, संभागीय आयुक्त दिहाड़ी मजदूरों का रोजगार छीन रहे हैं जबकि मेयर अपनी नाकामी छिपाने के लिए 3 दिन से कलेक्ट्रेट पर बैठी है। अगर रोज 3 घंटे निगम में बैठती तो लोगों के काम होते।सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में अंजना खत्री ने कहा की मेयर ने 3 साल में ऐसा कोई काम नहीं किया जो जनता को बता सके। जब से मेयर बनी है तब से किसी भी निगम कमिश्नर के साथ इनकी पटरी नहीं बैठी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष जावेद परिहार ने कहा केबिनेट मंत्री बीडी कल्ला पर आरोप लगाकर मेयर भाजपा में अपना राजनीतिक कद ऊंचा करने की कोशिश में है। निर्दलीय पार्षद मनोज बिश्नोई ने कहा कि निगम आयुक्त और भाजपा नेता गुमान सिंह को भाषा की मर्यादा को पार नहीं करना चाहिए। इस दौरान पार्षद नंदलाल जावा, सुशील सुथार, नितिन, अब्दुल सत्तार, निर्मला समेत कई पार्षद मौजूद थे।