बीकानेर, मानसून के पहले दौर में जबर्दस्त बारिश झेल चुके खाजूवाला एरिया में एक बार फिर झमाझम बारिश ने खेतों को पानी से लबालब कर दिया है। रविवार की शाम यहां शुरू हुई बारिश देर रात तक रुक-रुककर होती रही। लंबे अंतराल तक बिजली चमकने से क्षेत्र के लोग एकबारगी तो घबरा ही गए। कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है। उधर, मौसम विभाग ने सोमवार को भी बीकानेर में बारिश की उम्मीद जताई है। बीकानेर शहर में जहां रविवार दोपहर रिमझिम बारिश हुई, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे खाजूवाला में शाम को झमाझम बारिश हुई। करीब दो से तीन घंटे तक अलग अलग क्षेत्रों में बारिश होती रही। रुक-रुककर हो रही इस बारिश के पानी से खाजूवाला के मोहल्ले एक बार फिर दरिया की तरह बहने लगे। रात में बारिश होने से आवागमन तो कम बाधित हुआ लेकिन प्रशासन काफी परेशान रहा। कच्ची बस्तियों में पानी जमा होने से मकानों के गिरने का खतरा इस क्षेत्र में बना रहता है। खाजूवाला कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है।

खेत में पानी ही पानी

कई खेतों में इतना पानी पहुंच गया है कि लोगों को बाहर निकालना पड़ रहा है। इन दिनों फसल को पानी की जरूरत नहीं है। इंदिरा गांधी नहर से पर्याप्त पानी मिलने के कारण किसान को बारिश का इंतजार भी नहीं था लेकिन रविवार रात हुई बारिश ने खेतों को पानी से लबालब कर दिया। सोमवार सुबह से किसान खेत से पानी निकालने में जुटे हैं।

घरों में घुसा पानी

खाजूवाला कस्बे की कच्ची बस्तियों में पानी घरों के अंदर तक पहुंच गया है। दरअसल, ये क्षेत्र नीचे होने के कारण पानी यहीं एकत्र होता है। यहां अधिकांश कच्चे मकानों में आंगन तक पानी पहुंच जाता है। रविवार रात से सोमवार सुबह तक लोग घरों से पानी ही निकालते रहे।

आज भी हो सकती है बारिश

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बीकानेर के कुछ एरिया में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बीकानेर, बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर होने की संभावना है।