
बीकानेर। सावन के दूसरे दिन भी तेज बारिश हुई है। हालांकि दोपहर 12 बजे तक बारिश होने जैसा मौसम नहीं था, लेकिन दोपहर सवा एक बजे के आसपास अचानक बादल मंडराये जो कुछ ही देर में तेज हवा के साथ बरस पड़े। जिससे गलियों व नीचले इलाकों में पानी जमा हो गया। बता दें कि बीकानेर सावन के पहले दिन गुरुवार को भी मौसम ठंडा रहा। शाम होते होते रिमझिम बारिश हुई जिसे गर्मी से राहत मिली।