बीकानेर। पशु चिकित्सक द्वारा प्रिंट रेट से दुगने दाम में दवाईयां बेचने तथा सरकार की निशुल्क दवाईयों के दाम वसूल का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर चिकित्सक को हटाकर दूसरा चिकित्सक लगाने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया। जिसमें बताया कि पशुओं में फैली लंपी बीमारी में एक तरफ सरकार व आमजन परेशान है। वहीं सरकारी कर्मचारी एल एस ए शैलेन्द्र राहड़ भ्रष्टाचार में लिप्त है। पुनरासर व आसपास के गांव में लंबपी महामारी की दवाईयां के प्रिंट रेट से दुगने दाम वसूल रहा है और सरकार द्वारा निशुल्क दवाईयों को पशुपालकों को बेचने जैसा काम कर रहा है। ज्ञापन में बताया कि जब ग्रामीणों ने इसका ऐतराज जताया और शिकायत की तो कहा कि वे ऐसा ही करेगा। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि कार्मिक शैलेन्द्र राहड़ से पूरा पूनरासर व आसपास के ग्रामीण परेशान है। आरोप है कि ग्रामीणों ने चंदा कर बाजार से दवाईयां खरीद कर कार्मिक शैलेन्द्र राहड़ को उपलब्ध कराई जिसमें से आधी दवाईयां को बेच दिया और पैसे वसूल लिये और गैर कानूनी मेडिकल भी चला रहा है। ग्रामीणों द्वारा मांग की गई कि इस कर्मचारी को यहां से तुरंत हटाकर किसी ईमानदार पशु चिकित्सक को लगाया जाए ताकि पशुपालक लंपी बीमारी से पशुओं को बचा सके