बीकानेर। कोरोना वैक्सीनेशन के पहले दिन प्रदेश के अधिकांश जिलों में लक्ष्य से पचास फीसदी ही वैक्सीनेशन होने के बाद सोमवार से उन सभी लोगों को बिना नंबर टीका लगाने की छूट दे दी गई है, जिन्होंने संबंधित वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। अब सूची में नाम आने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। जिला कलक्टर नमित मेहता से स्वीकृति मिलने के बाद चिकित्सा विभाग ने बीकानेर के पांच वैक्सीनेशन सेंटर पर यह व्यवस्था कर दी है।
बीकानेर में वैक्सीनेशन के प्रभारी डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि सोमवार को वैक्सीनेशन का दूसरा दौर शुरू हाे चुका है। हम सूची के अनुसार ही वैक्सीनेशन कर रहे हैं लेकिन कई चिकित्सक अपनी व्यस्तता के चलते तय समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मचारियों को छूट दी गई है कि वो कभी भी आकर अपना टीकाकरण करवा लें। बशर्ते उनका रजिस्ट्रेशन पहले हुआ हो। पहले सूची के आधार पर ही लोगों को बुलाया जा रहा था। अब सूची के साथ अन्य भी अपना टीकाकरण कर सकेंगे। हर सेंटर पर उतने ही टीके लगाये जायेंगे, जितने पहले से उस सत्र के लिए तय है। सोमवार को बीकानेर में पांच सौ स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होना है।
आज यहां होगा टीकाकरण
बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के नए व पुराने भवनों में अलग अलग बूथ बनाये गए हैं। इसके अलावा जिरियेट्रिक सेंटर पर टीकाकरण होगा। साथ ही डायबिटिक सेंटर पर भी टीकाकरण होगा। शहरी क्षेत्र में सेटेलाइट अस्पताल में भी टीकाकरण हो रहा है। सेटेलाइट अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं।
मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने लगवाया टीका
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड ने सोमवार को टीकाकरण करवाया। पहले दिन वो बीकानेर से बाहर थे, ऐसे में स्वयं को वैक्सीनेट नहीं करवा पाये। इसके साथ ही सेटेलाइट अस्पताल के प्रभारी ने भी स्वयं का टीकाकरण आज करवाया।
आज नहीं तो अंत में लगेगा
जो स्वास्थ्यकर्मी आज टीकाकरण नहीं करवायेगा, उसका नंबर अब सत्र के अंत में आयेगा। जैसे ही टीकाकरण का उस दिन का सत्र पूरा होगा। उसके बाद उसे रिकॉल किया जायेगा। आरसीएचओ डॉ. राजेश गुप्ता ने बताया कि कई बार स्वास्थ्य कर्मी अपने निर्धारित दिन शहर में नहीं होता, किसी कारण नहीं आ पाता। ऐसे में उसे फिर से अवसर दिया जायेगा।