बीकानेर : बीठनोक में 250 मेगावाट लिग्नाइट पॉवर प्लांट पर केन्द्र-राज्य सहमत, डीपीआर बनाने का आदेश, पढ़े खबर

बीकानेर, के बीठनोक गांव में 250 मेगावाट का लिग्नाइट पॉवर प्लांट लगाने पर केन्द्र और राज्य सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। एनएलसी इंडिया लिमिटेड इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर बनाने में जुट गया है। जल्द एमओयू और इंस्टालेशन की प्रक्रिया शुरू होने का अनुमान है। राज्य और केन्द्र के उच्चाधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में इस प्रोजेक्ट पर सैद्धांतिक सहमति के साथ ही बीठनोक में ही 300 मेगावाट के सोलर प्लांट और बीकानेर के बरसिंगसर में 250 मेगावाट के लिग्नाइट पॉवर प्लांट के एक्सटेंशन पर भी बातचीत हुई है। ऐसे में ये दोनों प्लांट भी मंजूर हो जाते हैं तो जिले में 800 मेगावाट बिजली उत्पादन का रास्ता खुलेगा। राज्य की मुख्य सचिव ऊषा शर्मा और केन्द्र के कोयला मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एम.नागाराजू के बीच गुरुवार काे जयपुर में इन परियोजनाओं पर चर्चा हुई है। लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई यह प्रक्रिया कई कारणों से आगे नहीं बढ़ पाई। मीटिंग के बाद चीफ सेक्रेट्री ने बीठनोक में 250 मेगावाट प्लांट के लिए नए सिरे से डीपीआर बनाने का निर्देश दिया है। नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के प्रोजेक्ट हैड जगदीश मजूमदार इसकी पुष्टि करते हैं। कहते हैं, हम नए सिरे से पूरी योजना बनाकर सरकार को दे रहे हैं। मजूमदार के मुताबिक बीठनोक में ही 300 मेगावाट के सोलर प्लांट की स्थापना पर भी बात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *