नोखा. कस्बे में बढ़ती चोरी की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। रात्रि पुलिस गश्त को धत्ता बताकर चोर आए दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। चोरी की बढ़ती वारदातों को लेकर आमजन में भी रोष है। पुलिस पुरानी वारदात का पर्दाफाश कर पाती, इससे पहले चोरों ने फिर एक बंद दुकान व सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात व नगदी पार कर ले गए। शनिवार को दोनों पीडि़तों ने इसकी रिपोर्ट भी थाने में दी। बेरासर निवासी मनीराम सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि उसके दामाद कमलचंद सोनी का नोखा के महावीर चौक में मकान है। वह बाहर गए थे। पीछे से शुक्रवार रात को उनकी दुकान के ताले तोड़कर आलमारी में रखे चार ग्राम सोने का टुकड़ा, दो सोने की अंगूठी, 200 ग्राम चांदी की चार जोड़ी पायजेब सहित अन्य जेवरात चोरी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण कर चोरी हुए सामान की जानकारी ली।
परिवार गया था गांव और पीछे से टूट गए ताले
बंधाला निवासी हॉल नोखा में रहने वाले ओमप्रकाश बिश्नोई ने रिपोर्ट में बताया कि वह वार्ड 40 गणेशपुरा में परिवार सहित रहता है। शुक्रवार सुबह वह अपनी मां के साथ बंधाला गया था। पीछे से मकान बंद था। शाम करीब 6 बजे वापस लौटकर आया तो मकान के ताले टूटे थे। कमरे में रखी संदूकों के ताले टूटे थे और उसमें रखे नौ लाख रुपए व सोने के जेवरात गायब थे। उसने सालभर पहले खेत बेचा था और कुछ रुपए गाड़ी से कमाए थे। चोर उन रुपयों को चोरी कर ले गए। संभवतया चोर दीवार फांदकर घर के अंदर दाखिल हुए और मकानों के ताले तोड़कर चोरी की है। वहीं बाबा रामदेव मेले में जाने के दौरान पीछे से मकान के ताले तोड़कर 20 हजार रुपए चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट भी दी गई है। सुजानगढ़ रोड़ निवासी महेंद्र सिंह राजपूत ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी बहन का मकान संचेती खेड़ी में है, वह पांच सितंबर की दोपहर को मकान बंद करके बाबा रामदेव मेले में धोक लगाने गई थी। पीछे से चोर मकान में घुसकर 20 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए।