बीकानेर : ग्रामीण ओलंपिक का आगाज, मैदान में नहीं दिखे खिलाड़ी, खाजूवाला में खो-खो व कबड्‌डी की एक-एक टीम, पढ़े खबर

बीकानेर, राजस्थान में सोमवार से ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद शुरू हो गया है। इसके साथ ही बीकानेर में भी आठ हजार से ज्यादा टीम मैदान में उतरने को बेताब है और इन टीमों के एक लाख से ज्यादा खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने की कोशिश में है। बीकानेर में ग्राम पंचायतों व पंचायत समिति मुख्यालयों पर हो रहे इन गेम्स में स्कूली बच्चे सबसे ज्यादा हिस्सा ले रहे हैं। हालांकि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अधिकांश मैदानों में विशेष रुचि नहीं ली। खाजूवाला के खेल स्टेडियम में अव्यवस्थाओं का आलम रहा। यहां उद्घाटन में ना अधिकारी पहुंचे और ना जनप्रतिनिधि। तहसीलदार गिरधारी सिंह ने पहुंचकर खेल की शुरूआत की लेकिन कोई बड़ा अधिकारी या जनप्रतिनिधि मैदान में नहीं था। शिक्षा विभाग, प्रशासन सहित नगरपालिका चेयरमैन सहित अधिकांश अधिकारी व जनप्रतिनिधि नदारद ही रहे। दरअसल, ग्राम विकास अधिकारियों व सरपंचों की हड़ताल का असर भी ग्रामीण खेलकूद पर नजर आया। कोई भी टीम पूरी नहीं बन पाई। जिलेभर में एक लाख 14 हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं लेकिन खाजूवाला में टीम तक पूरी नहीं हो सकी। उधर, जिला स्तर का आयोजन बरसिंहसर में आयोजित हुआ। जहां सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ग्रामीण ओलंपिक की शुरूआत हुई। स्कूली छात्राओं ने राजस्थानी गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान कुछ खेलों की शुरूआत हुई। स्कूली बच्चों के साथ बड़े बुजुर्गों ने भी कबड्‌डी जैसे खेल में हिस्सा लिया। यहां शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला और प्रभारी मंत्री भी शामिल हुए। इसके अलावा जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल सहित कई अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान कबड्‌डी मैच की शुरूआत स्वयं डॉ. कल्ला ने करवाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *