बीकानेर। बीकानेर में कोरोना रोगियों की संख्या शून्य के आसपास पहुंचते ही फिर से नए कोरोना पॉजिटिव सामने आने लगते हैं। शहर में बिना मास्क घूमना आम बात हो गई है अगर सावधानी नहीं रखी गई तो इसका खामियाजा फिर भुगतना न पद जाये। सोमवार सुबह पहली रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है दोनों आर्मी कैट से आये है। शहरवासियों को अभी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
बीकानेर : सावधान रहे आज फिर आये कोरोना पोजेटिव
