बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र में घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता की ओर से दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार इस्तगासे के जरिये दर्ज मुकदमें में पीडि़ता का आरोप है कि 13 जुलाई दोपहर साढ़े बारह बजे धीरदेसर चोटियान निवासी लालचंद व उदरासर निवासी रामचन्द्र उसके घर में घुस आए और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर आरोपितों के खिलाफ धारा 452, 354(ख), 509, 365, 366, 376/511 के तहत मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच एसआई बलवीर सिंह कर रहे हैं।