बीकानेर। चुनाव घोषणा पत्र में किये वादे के अनुसार आशा सहयोगिनियों को अलग कैंडर बनाकर नियमित करने, 21 हजार रूपये मानदेय करने,मंहगाई भत्ते के अनुरूप मानदेय बढ़ाने,एएनएम भर्ती में आशा सहयोगिनियों के लिये 25 प्रतिशत पद आरक्षित करने,चिकित्सा विभाग के नियमित पदों में भी आरक्षण देने सहित 13 सूत्री मांगों को लेकर अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ की ओर से जिला कलक्टर कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन कर ही आशा सहयोगिनियों ने बताया कि लंबे समय से इन मांगों को लेकर वे संघर्षरत है। सरकार हर बार आश्वासन देकर आन्दोलन खत्म करवा देती है। किन्तु इस बार हम आरपार की लड़ाई लड़ अपना हक लेकर रहेंगे। जिलाध्यक्ष सरोज शर्मा की अगुवाई में किये गये प्रदर्शन में सहयोगिन कार्मिकों ने पेंशन योजना से जोडऩे तथा चयन में आयु लाभ को समाप्त करने की पैरवी भी की। ऐसा न होने पर बड़े आन्दोलन की चेतावनी दी।