नोखा. क्षेत्र में बिजली समस्याओं को लेकर लोग खासे नाराज हैं और जिम्मेदारों को अवगत कराने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने से गुस्सा फूटने लगा है। गुरुवार को पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोगों ने पैदल आक्रोश रैली निकालकर प्रदर्शन किया और उपखंड कार्यालय पहुंचकर एसडीएम स्वाति गुप्ता को फिर से दस सूत्री मांगपत्र सौंपा। बाद में पूर्व घोषणा के अनुसार पालिकाध्यक्ष झंवर व पार्षद तहसील कार्यालय के सामने धरना लगाकर अनशन पर बैठ गए। धरने पर पालिकाध्यक्ष ने कहा कि नोखा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पिछले तीन साल से कृषि कनेक्शनों के लिए डिमांड राशि जमा कराने के बावजूद भी लोग बिजली कनेक्शन के सामान लेने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। नोखा शहर में आबादी क्षेत्र में से गुजर रही हाईटेंशन लाइन को भूमिगत केबल डालकर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बावजूद हाइटेंशन लाइन के तारों को नहीं हटाया जा रहा है। इससे लोगों के पट्टे आवंटन में बाधा आ रही है। हाइटेंशन लाइन जमीन में दो-तीन फीट गहरी केबल डाल दी गई। गत दिनों पानी पाइप लाइन की खुदाई करते समय एक युवक करंट की चपेट में आ गया और दो दिन पहले इलाज के दौरान उसकी मौत भी हो गई।डिस्कॉम ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई कर पीडि़त परिवार को मुआवजा दिया जाए। नोखा शहर व ग्रामीण क्षेत्र में 69 जीयो स्विच की कमी है जिससे एक स्थान पर फाल्ट आने पर पूरे क्षेत्र की बिजली काट दी जाती है। सालभर से थ्री-फेस मीटर उपलब्ध नहीं है। क्षेत्र में करीब 297 कृषि विद्युत कनेक्शन लंबित हैं, बिजली कनेक्शन नहीं देने से किसान परेशान हो रहे हैं। नोखा शहर के पीएचईडी विभाग के बिजली फीडर से ग्रामीण फीडर को भी जोड़ रखा है, जबकि यह बिजली लाइन पीएचईडी द्वारा डिमांड राशि जमा करवाकर अलग से डलवाई गई थी। जब भी ग्रामीण क्षेत्र में फाल्ट आता है, तो इस पूरी लाइन की बिजली बंद कर दी जाती है। बिजली विभाग के कंट्रोल रुम का टेलिफोन हमेशा नॉ-रिप्लाई रहता है। झंवर ने कहा कि इन समस्याओं का समाधान होने पर ही धरने से उठा जाएगा, नहीं तो आंदोलन तेज किया जाएगा। धरने पर बड़ी संख्या में प्रबुद्ध लोग मौजूद रहे।
चेते जिम्मेदार और कवायद की शुरू
नोखा. बिजली समस्याओं को लेकर अनशन शुरु करने के बाद डिस्कॉम अधिकारियों की नींद उड़ी और सुधार की कवायद शुरु की गई। डिस्कॉम के सहायक अभियंता निमिष लखनपाल ने बताया कि 11 केवी जियो हरीराम मंदिर, लखारा शिव मंदिर, श्मशान भूमि जैतनगर में नया लगा दिया है। 33 केवी की नागौर रोड़ से रोड़ा तक की बिजली लाइन को हटाने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है और कार्य करने वाले ठेकेदार को इसका वर्कऑर्डर भी जारी कर दिया गया है। 11 केवी पीएचईडी फीडर को ग्रामीण क्षेत्र से अलग करने के लिए तकमीना बनाकर वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है। लोहे के पोल बदलने का काम भी शुरु कर दिया गया है और पांच जर्जर पोल बदल दिए हैं। नोखा शहर में बिजली संबंधित शिकायत के लिए नए नंबर आवंटित कर दिए हैं और बिजली कर्मचारियों को फोन उठाने के लिए पाबंद किया गया है। कृषि कनेक्शन के लिए बिजली सामान वरीयता के अनुसार दिया जा रहा है, 297 मेें से 188 बकाया उपभोक्ता है। थ्री फेस मीटर मंगवाने का प्रयास किया जा रहा है और मीटर उपलब्ध होते ही बकाया बिजली कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे।